रोडवेज बस के ओवरटेक का खतरनाक नतीजा: मुरादाबाद-चंदौसी हाइवे पर दो कारें आपस में भिड़ीं, एक घायल

Moradabad Accident: मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर कुंदरकी बाईपास स्थित जैतपुर पट्टी के पास शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। एक रोडवेज बस द्वारा अचानक ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान दो कारें आपस में जोरदार टक्कर मार बैठीं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में एक कार चालक घायल हुआ, जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से प्राथमिक इलाज दिलाया गया।
कारों में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप
हाइवे पर अफरा-तफरी और जाम
कारों की भिड़ंत के बाद मौके पर भारी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। हादसे से घबराए लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त कारों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
पुलिस ने लिया वाहनों को कब्जे में
हादसे की जानकारी मिलते ही कुंदरकी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया रोडवेज बस की लापरवाही इस हादसे की वजह बनी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।