मेरठ में जिलाधिकारी ने की कर व राजस्व कार्यों की समीक्षा, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों जैसे आबकारी, स्टांप ड्यूटी, वाणिज्य कर, प्रवर्तन, खनन, परिवहन, वानिकी, मंडी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के राजस्व वसूली कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
डॉ. सिंह ने राजस्व से संबंधित लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया और अपर जिलाधिकारी को आदेश दिया कि तहसीलों में कर व राजस्व प्राप्ति की साप्ताहिक समीक्षा नियमित रूप से की जाए। साथ ही IGRS और CM डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग में सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि अवैध टैक्सी और ई-रिक्शा स्टैंड पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ई-रिक्शा का संचालन केवल निर्धारित रूट पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। विद्युत विभाग औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रिपिंग और अन्य समस्याओं का समाधान करें, और बिजली चोरी की प्रभावी जांच सुनिश्चित की जाए। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ढीले विद्युत तार और ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराई जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अवैध खनन पर सख्त अभियान चलाया जाए। बाट-माप विभाग एक शेड्यूल के तहत चेकिंग अभियान चलाकर घटतौली पर रोक लगाए और लोगों को सही तौल मिले। नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई और छिड़काव की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर ब्रजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।