शामली: शिवनगर को बीबीपुर जलालाबाद मार्ग से जोड़ने की मांग, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर शिवनगर को बीबीपुर जलालाबाद के मुख्य मार्ग से जोड़ने की मांग की है। उन्होने गांव के टूटे रास्तों व कीचड़ से हो रही परेशानियों की समस्याओं का भी समाधान कराने की मांग की है।
गुरूवार को झिंझाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होने ज्ञापन देकर बताया कि गांव की आबादी लगभग 1200 के आस पास है जो कि लगभग 100 वर्षों से यह गांव बसा हुआ है। शिवनगर को बीबीपुर जलालाबाद से खंडंजो मार्ग दसको पहले जोड़ा गया था लेकिन अब यह खंडंजा मार्ग टूटकर खत्म हो गया है और इस पर गहरे खड्डे बने हुए है। इस गांव में स्कूल ना होने के कारण कक्षा एक से लेकर उच्च शिक्षा तक के बच्चे पढने के लिए बीबीपुर जलालाबाद या झिंझाना इसी मुख्य मार्ग से होकर जाते है ।
इस रास्ते की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गयी है कि इस पर पैदल निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। क्योंकि अब इस रास्ते पर बारिश के चलते बहुत ज्यादा कीचड़ और पानी भरा हुआ रहता है जिससे राहगीर तो परेशान रहते है लेकिन स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने डीएम व लोक निर्माण मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर सडक निर्माण की मांग की थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग शामली निरीक्षण के बाद अब उक्त सडक को वन विभाग की सडक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने मामले में जांच कराकर सडक का निर्माण कराने की मांग की। इस अवसर पर मास्टर विनोद कुमार कश्यप, कल्लू, सुभाष,
नागपाल सिंह, मेघराज सिंह, देशपाल, सुभाष, नरेश, सोनू, ओमपाल, बिल्लू आदि मौजूद रहे।