रामपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट: दो पक्षों में भिड़ंत, 14 नामजद, 2 गिरफ्तार

Rampur News: रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग और मारपीट की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम के बाद दोनों ओर से अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए, जिनमें कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पहले पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा
दूसरे पक्ष की शिकायत पर वीरथ चौधरी, प्रमोद चौधरी, बिक्रम सिंह उर्फ विक्की और निरंजन सिंह उर्फ नीरू समेत 2-3 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि यह लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर शिकायतकर्ता के घर में जबरन घुस आए और उसके भतीजे व दोस्तों पर हमला किया। इतना ही नहीं, इन पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर हत्या की नीयत से हमला करने का भी आरोप है।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान एक पक्ष से गुरसेवक सिंह को नवीन मंडी जीरो पॉइंट से और दूसरे पक्ष से बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को कौशल्या वाले तिराहे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई और विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।