मुजफ्फरनगर में यूपीआई फ्रॉड का पर्दाफाश, शामली के शातिर युवक को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपीआई फ्रॉड का खुलासा किया है। पुलिस ने मोबाइल नम्बर को पोर्ट कर खाते से रुपये ट्रांसफर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पोर्ट किया गया मोबाइल नम्बर और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार 13 अगस्त 2025 को पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके फोन को हैक कर पीएनबी बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर पर यूपीआई रजिस्टर कर ऑनलाइन ठगी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने शामली जनपद के ग्राम तलाही-2 चन्दनपुरी निवासी 20 वर्षीय दीपक पुत्र रामफल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पीड़ित का मोबाइल लेकर नम्बर को पोर्ट कराया और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर नए सिम पर यूपीआई आईडी जनरेट कर पीएनबी खाते से रुपये अपने चचेरे भाई के खाते में ट्रांसफर किए।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह, निरीक्षक रविन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक धर्मराज सिंह, जय शर्मा, कांस्टेबल विवेक और रोबिन कसाना शामिल रहे।