नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर काबहुचर्चित निक्की भाटी हत्या के मामले में कार्रवाई और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को निक्की के परिवार वालो ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की।इस दौरान लक्ष्मी सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने निक्की के पिता भिखारी सिंह को कानून सम्मत कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में 30 दिनों के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दायर करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि निक्की भाटी की दहेज के लिए बीते 21 अगस्त को जलाकर मार डालने का आरोप उसके पति, जेठ, ससुर और सास पर लगा था। यह चारों इस समय जेल में है। लेकिन इस बीच निक्की की हत्या के मामले में कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं, इसको लेकर निक्की का परिवार चिंतित हैं। इसीलिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर से आज मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने के बाद परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर अपनी संतुष्टि जाहिर की।
वहीं इस मामले में एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी इस मामले में साक्ष्य जुटा रहे हैं। पुलिस ने फुटेज और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और कोशिश की जा रही है कि 30 दिनों के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाए।