मेरठ में नोएडा कंपनी के डायरेक्टर व चीनी महिला गिरफ्तार, 9 करोड़ की GST चोरी का खुलासा

मेरठ। करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में नोएडा की एक कंपनी के डायरेक्टर और उसकी कैश हैंडलर चीन की महिला एलिस ली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
सीजीएसटी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम ने जीएसटी चोरी के मामले में चीनी महिला और एक भारतीय युवक को गिरफ्तार कर मेरठ स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में ज्यूडिशियल कस्टडी पर निर्णय लिया जाएगा।
सीजीएसटी इंस्पेक्टर आदित्य बाजपेई ने बताया कि ग्रेटर नोएडा बिजनेस पार्क में मैसेज टेंटेक एलइडी डिस्पले प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। कंपनी ने विभाग को 28 प्रतिशत टैक्स के स्थान पर सिर्फ 18 टैक्स दिया। इसके अलावा कंपनी ने अपना वर्तमान पता भी छुपाया।
विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में कंपनी की कैश हैंडलर और सिक्योरिटी पर्सनल एलिस ली को गिरफ्तार किया। इस कंपनी के दो डायरेक्ट चीनी हैं। पूरे मामले में डायरेक्टर विनय कुमार ने भी विभागीय अधिकारियों के सामने जीएसटी चोरी को स्वीकार किया। विनय कुमार को भी कोर्ट में पेश किया गया है। अप्रैल 2020 से मार्च 2025 के बीच 9 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई है।