सहारनपुर में सपा नेताओं ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मांगा समर्थन

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसैन व मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर नितिन तोमर ने आज जनपद में जनसंपर्क कर मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट के आगामी चुनाव में समर्थन देने की अपील की।
गंगोह विधानसभा सीट के तीतरो स्थित राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसैन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी विचारधारा का अनुसरण कर ही देश व प्रदेश का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के दलित पिछडे़ व अल्पसंख्यकों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। इसलिए उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूल बंद करने की साज़िश चल रहीं है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी को दलित पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग की सच्ची हितैषी बताते हुए सपा प्रत्याशी डॉ.नितिन तोमर को समर्थन देने की अपील की। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसैन ने कहा कि भाजपा केवल पूंजीपतियों के हितों की रक्षा करने तक सीमित है। इसलिए भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए जाति व धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ.नितिन तोमर को विजयी बनाने का आह्वान किया।
सपा प्रत्याशी डॉ नितिन तोमर ने कहा कि समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे नई क्रांति लाने का काम किया जाएगा, ताकि शिक्षा को रोजगारपरक बनाया जा सकें। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, अनुज प्रधान, देवेंद्र चौधरी, धर्मवीर खटाना आदि मौजूद रहे।