नोएडा और ग्रेटर नोएडा से तीन किशोरियां लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली 3 किशोरियां घर से लापता है। पीड़ित परिजनों ने अज्ञात लोगों पर बहला-फुसलाकर कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किशोरियों की तलाश कर रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सिग्मा सेक्टर में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा में पढ़ती है। महिला के अनुसार उसकी बेटी को उसी के साथ पढ़ने वाला विजय कुमार, उसकी मां प्रियंका तथा पिता आशीष ने एक षड्यंत्र के तहत 27 अगस्त को बहला-फुसलाकर कर अगवा कर लिया है। महिला ने आशंका व्यक्त किया कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक- प्रथम के प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लुक्सर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 25 अगस्त को उसकी 16 वर्षीय बेटी कासना गांव स्थित अमिचंद्र इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी। वह वहां से वापस नहीं आई। पीड़ित ने आशंका व्यक्त कि है कि उसकी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर कर अगवा कर लिया है। पीड़ित के अनुसार आरोपी उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। उसकी मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 27 दिसंबर से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार उसकी बेटी है मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।