मेरठ। अब वंदेभारत ट्रेन मेरठ से वाराणसी तक चलनी शुरू हो गई है। यह ट्रेन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से सुबह 6:35 बजे और वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलेगी। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ-साथ काशी विश्वनाथ और अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं।
वंदेभारत ट्रेन सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी से मेरठ के लिए वंदेभारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22489) का प्रस्थान समय सुबह 9:10 बजे निर्धारित है। पहले दिन वाराणसी जाने के लिए 277 यात्रियों ने सीट बुकिंग कराई थी।
वंदेभारत ट्रेन का ठहराव मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी जंक्शन पर होगा। मेरठ से वाराणसी तक की यात्रा की दूरी 783 किमी है। पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक ही चलती थी, लेकिन अब इसे वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही हापुड़ जंक्शन पर भी ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिया गया है, जिसे लंबे समय से यात्रियों द्वारा मांगा जा रहा था।
वंदेभारत ट्रेन में चेयरकार में 440 सीटें और एग्जीक्यूटिव क्लास में 52 सीटें हैं। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। मेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। एक सप्ताह पहले से ही यात्रियों ने वंदेभारत ट्रेन के एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट बुक करानी शुरू कर दी थी। पहले ही दिन, एससी चेयरकार में 250 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 27 सीटें बुक हो चुकी थीं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
-
मेरठ से वाराणसी
-
एसी चेयरकार: 1915 रुपये
-
एक्जीक्यूटिव क्लास: 3525 रुपये
-
-
मेरठ से अयोध्या
-
एसी चेयरकार: 1605 रुपये
-
एक्जीक्यूटिव क्लास: 2900 रुपये
-
-
मेरठ से लखनऊ
-
एसी चेयरकार: 1365 रुपये
-
एक्जीक्यूटिव क्लास: 2425 रुपये
-