Sambhal News: पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पहले फ्लैश वॉलेट एप पर आसान लोन देने के बहाने एप पर पूरी जानकारी ऑनलाइन ले लेता था। फिर गैलरी से फोटो निकाल कर उसे अश्लील बनाकर लोगों से लोन रिकवरी का झांसा देकर रंगदारी मांगता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह मोबाइल बरामद किए हैं। इनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना सहित पूरे देश में फैला हुआ है। आरोपियों ने अब तक दो करोड़ की रंगदारी ऑनलाइन वसूली है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना रजपुरा के कस्बा गवां की मास्टर कॉलोनी निवासी शिवांश गौड़ ने सूचना दी थी कि इंस्टाग्राम पर लोन एप का ऐड देखकर प्ले स्टोर से फ्लैश वॉलेट नमक एप डाउनलोड कर लिया था। फिर कुछ दिन बाद उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि 5355 रुपये लोन बकाया है तथा अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर फोन का डाटा ले लिया था। उसको बदनाम करने के लिए मोबाइल नंबर से संपर्क के लोगों के मोबाइल नंबर पर उसका फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो भेज दिया।