मेरठ पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान, 12 गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ एसएसपी के निर्देश पर जनपद में वारंटियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सदर देहात के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया।
-
मोनू कुमार पुत्र राकेश कुमार, भोपाल विहार
-
विशाल पुत्र श्यौराज, ग्राम पचपेडा
-
तहसीन पुत्र यासीन, मोरना
-
मुकेश कुमार पुत्र शम्भू, ग्राम जेई
-
महबूब पुत्र सफायत, ग्राम जेई
थाना लिसाडी गेट पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ा:
-
जुबैर उर्फ घुल्लर पुत्र मौहम्मद इस्लाम, 60 फुटा सभासद वाली गली, समरगार्डन
-
आसिफ कुरैशी पुत्र हाजी युसुफ कुरैशी, रशीद नगर चुंगी वाली गली, हाशमी मस्जिद के पीछे
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी:
-
बृजेश पुत्र भागीरथ, आलोक विहार
थाना देहली गेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी:
-
अंकित पुत्र प्रेमचन्द्र, जत्तीवाडा कुम्हारों वाली गली
थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी:
-
सूरज पुत्र छोटेलाल, वाल्मीकि पार्क डबल स्टोरी फेस-2
थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी:
-
राजीव उर्फ भूरा पुत्र जगवीर, ग्राम बढ़ला
थाना जानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी:
सलीम पुत्र बाबू, कस्बा सिवाल खास -
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।