सहारनपुर: नकुड़ पुलिस ने फायरिंग के दो आरोपी दबोचे, अवैध तमंचे बरामद

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि आज वादी राजबल सिंह पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर आरोपियों पंकज पुत्र विक्रम निवासी ग्राम सढौली थाना नकुड़, मोनित पुत्र सतीश निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर थाना नकुड़ व चार अन्य के खिलाफ एक राय होकर वादी के भतीजे गौरव कुमार पुत्र सोमपाल निवासी सहजवा थाना रामपुर मनिहारान व उसके दोस्त सुमित पुत्र राजकुमार निवासी सबदलपुर थाना कुतुबशेर पर लोहे की रॉड से हमला करने तथा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर घायल करन देने के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अमित कुमार व रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलरी गुर्जर रोड से दो नामजद आरोपियों पंकज कुमार व मोनित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। थाना प्रभारी श्री त्यागी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा किया कि एक होटल में पार्टनर हमारे चार अन्य साथियों का अन्य दो पार्टनरों के साथ रूपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था।
जिसके सम्बन्ध में मेरे दोस्त ने उन दोनों पार्टनरों के खिलाफ देहरादून मे मुकदमा लिखवाया था। तभी से उन दोनों के साथ हमारी रंजिश चली आ रही है और इसी रंजिश के कारण बीती रात्रि हमने उन दोनों के साथ लाठी-डन्डो से मारपीट कर उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिग कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियांे का चालान काटकर जेल भेज दिया।