नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव को पुलिस ने आज हाउस अरेस्ट कर लिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सीएम मॉडल प्रोजेक्ट स्कूल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन क्रांति द्वारा ग्राम सोरखा में प्रस्तावित जमीन पर इंटर कॉलेज बनाने को लेकर वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। उन्होंने कहा, "गांव में शिक्षा की बहुत कमी है। यहां कोई बड़ा स्कूल नहीं है, जिससे बच्चों को 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यूनियन ने प्रशासन से निवेदन किया था कि एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से 5 मिनट का समय दिलवाया जाए।"
लेकिन, देर रात भारी पुलिस बल द्वारा सेक्टर-116 में उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "हम सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहते थे और गांव में एक स्कूल बनाने की अपील करना चाहते थे। प्रशासन ने हमें समय नहीं दिया और यूनियन के कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया, जो बिल्कुल गलत है।"