मेरठ। मोदीपुरम क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने पल्लवपुरम थाने पर हंगामा किया, जिसमें पुलिस और वार्ड 27 के सभासद प्रदीप वर्मा से नोकझोंक भी हुई।
घायल विकास को कार चालक इलाज कराने के बहाने कार में बैठाकर ले गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे कंकरखेड़ा हाईवे के पास नाले के पास फेंककर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे एसडीएस ग्लोबल अस्पताल भी ले गए, लेकिन वहां भी मौत की पुष्टि हुई।
सोमवार दोपहर विकास के परिजन और गांव के लोग पल्लवपुरम थाने पहुंचे और कार्रवाई न होने पर विरोध जताया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
इस दौरान वार्ड 27 के सभासद प्रदीप वर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ भी तीखी नोकझोंक कर दी।
पुलिस ने जल्द ही कार चालक की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी का आश्वासन दिया है। थाने में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।