बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग: प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के विरोध में हंगामा

बरेली। बरेली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की गई है। यह घटना प्रेमानंद महाराज पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा की बहन द्वारा प्रेमानंद जी पर अपशब्द कहने से मामला भड़क गया। कल घर के बाहर अचानक गोलियां चलाई गईं, जिसकी जिम्मेदारी खुद वीरेंद्र और महेंद्र चारण ढेलाना भाइयों ने ली है।
दिलचस्प बात यह है कि दिशा पाटनी के परिवार ने अभी तक पुलिस में किसी प्रकार की FIR दर्ज नहीं करवाई है। वहीं, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग ने भी इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भरे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।
इस घटना के बाद बरेली में दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इलाके में कड़ा पहरा लगा दिया है और घर के बाहर कई जवान तैनात किए गए हैं।
मामला गंभीर बना हुआ है और हिंदू संतों के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर ऐसी हिंसक घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप है।