मुजफ्फरनगर में सर्राफा व्यापारी दादा-पोते से 10 लाख की लूट, बदमाश ईंख के खेत में बांधकर फरार

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना के मंदवाड़ा मार्ग पर हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। कस्बे के प्रमुख सर्राफा व्यापारी नेमचंद (65 वर्ष), पुत्र बाबूलाल, जो कि बुढ़ाना के मुख्य बाजार में नेमचंद ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं, अपने पोते शिवम (22 वर्ष) के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलाह की नोक पर दोनों को रोक लिया।
बदमाश दोनों को पास ही स्थित ईंख के खेत में ले गए, जहां रस्सियों से बांधकर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, चार हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद दादा-पोते ने शोर मचाया तो आसपास के किसान दौड़े और उन्हें बंधनमुक्त किया।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बाद में एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ भी घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बदमाशों की गिरफ्तारी और वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
इस घटना से कस्बे के व्यापारियों में दहशत फैल गई है। स्थानीय सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। इधर, पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है और आसपास के गांवों में दबिश दी जा रही है।