मेरठ में पुलिस मुठभेड़: डकैती के आरोपियों से एनकाउंटर, चार बदमाश घायल, पांच गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में डकैती की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से चार एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए हैं। यह कार्रवाई थाना भावनपुर, परीक्षितगढ़ और जानी पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर की गई।
डकैती की वारदात का खुलासा
6 सितंबर की रात थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम स्याल में वादी राहुल के घर कुछ अज्ञात बदमाश घुस आए। उन्होंने उसके पिता तेजपाल वर्मा के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और घर से नकदी व जेवरात लूट लिए। घायल अवस्था में तेजपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पहली मुठभेड़: छोईया पुलिया स्याल रोड पर
14 सितंबर की सुबह भावनपुर पुलिस ने छोईया पुलिया स्याल रोड पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों साहिल पुत्र नफीस (निवासी ग्राम स्याल) और अलीशान पुत्र नजीमुल्ला (निवासी कांच का पुल, थाना लिसाड़ी गेट) को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट के जेवरात, नकदी, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
दूसरी मुठभेड़: लालपुर पुलिया जंगल क्षेत्र में
परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा तलाश के दौरान लालपुर पुलिया के जंगलों में दो संदिग्ध भागते दिखे, जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सैफुल्ला पुत्र शेरअली (निवासी नहाल, मसूरी, गाजियाबाद) घायल हुआ और दूसरा अजीम पुत्र अब्दुल सलाम गिरफ्तार हुआ। इनके पास से लूटी गई नकदी, ज्वेलरी, मृतक तेजपाल का वोटर आईडी और हथियार बरामद हुए।
तीसरी मुठभेड़: भोला झाल, थाना जानी क्षेत्र
थाना जानी पुलिस ने भूपगढ़ी में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध पाया। पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसकी पहचान कैफ उर्फ नन्हे पुत्र अय्यूब (निवासी ग्राम नहाल, मसूरी, गाजियाबाद) के रूप में हुई। अब तक भारी मात्रा में लूटी गई नकदी और सोने-चांदी के जेवर, तीन अवैध तमंचे और जिंदा/खोखा कारतूस,मृतक तेजपाल वर्मा का वोटर आईडी कार्ड की बरामदगी हुई है।
कानूनी कार्रवाई जारी:
सभी गिरफ्तार बदमाशों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और फरार बदमाशों की तलाश में सघन कांबिंग अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।