सहारनपुर में समूह सखी महिलाओं की मांगों को लेकर जनता देश संगठन का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। जनता देश संगठन के कार्यकर्ताओं ने समूह सखी महिलाओं की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समस्याओं का अविलम्बर समाधान कराये जाने की मांग की।
जनता देश संगठन के कार्यकर्ता संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार फौजी के नेतृत्व में एकत्र होकर हकीकत नगर धरना स्थल पहुंचे तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूह सखी महिलाओं को वेतन न मिलने के विरोध में नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समूह सखी महिलाओं से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना,
पशु टीकाकरण योजना, मिशन अंत्योदय योजना इत्यादि के तहत कार्य लिया जा रहा है। इसके बावजूद इन्हें न्यूनतम वेतन महज 800 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है। उनका कहना था कि शहर में होने वाली कोई भी मीटिंग या प्रोग्राम में शामिल होने के लिए भी समूह सखी महिलाओं को कोई पैसा नहीं मिलता है, जिसके चलते उन्हें जीवन यापन करने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समूह सखी महिलाओं का 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिलाने, विभाग में स्थाई नियुक्ति तथा मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 के तहत संपूर्ण सुविधाएं दिलाने की मांग की।
धरने में मुख्य सलाहकार राजेश्वर दास सैनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मांगेराम कश्यप, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह, मीडिया प्रभारी बॉबी कुमार, श्रीमती बबीता कश्यप अध्यक्ष, समूह सखी, नकुड़ विधान सभा अध्यक्ष आदेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, समूह सखी बरखा, उमा, पूजा, सोनम, आरती, टिना, रूखसार, मीरा, प्रियंका, जोनी आदि मौजूद रहे।