मुजफ्फरनगर में सपा नेता पर ज़मीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित परिवार ने लगाये आरोप!

मुजफ्फरनगर। मीरापुर निवासी नंदवानी परिवार ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की साजिश रची जा रही है। परिवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश, जो पेशे से वकील हैं, अपने राजनीतिक प्रभाव और कानूनी दांवपेंच से जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहे हैं।
परिवार के सदस्य सुनील नंदवानी, अनिल नंदवानी और राजेंद्र नंदवानी ने मीडिया सेंटर में पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनके पिता जीवनदास ने कई साल पहले अपनी जमीन एक ऑपरेटिव सोसाइटी को दी थी। वर्ष 2017 में संयुक्त आयुक्त और संयुक्त निबंधक सहकारिता की जांच व आदेश के बाद यह जमीन परिवार को वापस मिल गई। 1998 में हुए पारिवारिक समझौते में भाइयों के बीच हिस्सेदारी भी तय हो चुकी थी, जिसके दस्तावेज रिकार्ड में मौजूद हैं।
परिवार ने कहा कि इसके बावजूद योगेश द्वारा 25 एकड़ जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों तक गलत शिकायतें पहुंचाकर और झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
नंदवानी परिवार ने यह भी स्पष्ट किया कि उन पर सरकारी जमीन कब्जाने के लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उनका कहना है कि जमीन कानूनी प्रक्रिया से उनके पक्ष में लौटाई गई है, इसलिए कब्जे का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि यदि इस जमीन से होकर कोई रास्ता या नाली जाती है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन निजी हिस्से पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
परिवार ने प्रशासन और पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।