अखिलेश यादव सरदार लुक में आए नजर, सिख समाज ने पहनाई पगड़ी, बोले- सपा सरकार बनने वाली है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ में सिख समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सरदार के लुक में नजर आए। सिख समुदाय ने उन्हें मंच पर लाल पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सपा कार्यालय में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को भी सम्मानित किया। अखिलेश ने कहा, "लाल पगड़ी खुशी का प्रतीक है, और अब खुशी आने वाली है क्योंकि यूपी में सपा की सरकार बनने वाली है।"
अखिलेश यादव ने नेपाल में हाल ही में हुई तख्तापलट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में "वोट की डकैती" हुई, तो जनता सड़कों पर उतर आएगी, जैसा पड़ोसी देश में देखा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "यहां बाबा ने कब्जा कर रखा है। चुनाव आयोग को बीजेपी का जुगाड़ आयोग बनने से रोकना होगा।" इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा, "जो डपट खाकर काम करता है, वही डिप्टी सीएम है। जिसकी अपनी गाड़ी छिन गई, वह जनता के लिए क्या करेगा?"
भ्रष्टाचार, अस्पतालों की बदहाली और हिरासत में मौतें
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, किडनैपिंग, और डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यूपी इन मामलों में देश में सबसे आगे है। उन्होंने अस्पतालों की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए केजीएमयू, लोहिया अस्पताल, और सिविल अस्पताल की खराब हालत पर सवाल उठाए। उन्होंने कर्नलगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां महिलाओं को शौचालय में प्रसव कराना पड़ रहा है, जो प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।
अखिलेश ने हिरासत में होने वाली मौतों पर भी चिंता जताई, दावा किया कि गुजरात के बाद यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ्स हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के पास सबसे ज्यादा लोग जहर खाकर अपनी जान गंवा रहे हैं, जो सरकार की विफलता का सबूत है।
बेबी रानी मौर्य के अपमान का मुद्दा
अखिलेश ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के कथित अपमान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन केवल मंत्री बनाकर उनका अपमान किया गया। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
सिख समाज की तारीफ और स्वच्छता रैंकिंग पर सवाल
अखिलेश ने सिख समुदाय की मेहनत और बहादुरी की सराहना की। साथ ही, उन्होंने लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता में तीसरा स्थान देने वाली एजेंसी पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसी एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने पंचायतों में कमीशनखोरी और बीजेपी की नीतियों की भी आलोचना की।