मुजफ्फरनगर पंचायत में हुआ ऐलान, गांव वाले बोले – अबकी बार अपना उम्मीदवार, आकाश पुंडीर को मिला जनसमर्थन

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत चुनाव को लेकर बामनहेड़ी गांव में रविवार को राजपूत समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह पंचायत आकाश पुंडीर के आवास पर हुई, जिसमें गांव के सभी प्रमुख और जिम्मेदार लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वार्ड नंबर 5 से आकाश पुंडीर को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा।
पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने एकजुट होकर आकाश पुंडीर को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। समाज के लोगों ने स्पष्ट किया कि यदि राजपूत समाज से कोई अन्य उम्मीदवार सामने आता है, तो उसे समझा-बुझाकर समर्थन वापस लेने को कहा जाएगा और आकाश पुंडीर के समर्थन में एकजुटता दिखाई जाएगी।
पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में कुल आठ गांव शामिल हैं, और इन सभी गांवों के प्रमुख लोग इस फैसले में शामिल रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमने अमित रावल को समर्थन देकर जिला पंचायत सदस्य बनाया था, लेकिन इस बार हम चाहते हैं कि समाज हमारे साथ खड़ा हो और आकाश पुंडीर को समर्थन दे।
ग्रामीण राजेंद्र पुंडीर ने कहा, "अगर यह सीट सामान्य श्रेणी में आती है, तो राजपूत समाज पूरी मजबूती के साथ आकाश पुंडीर को उम्मीदवार बनाएगा और पूरे वार्ड में उनके लिए प्रचार करेगा।"
बैठक के दौरान आकाश पुंडीर ने भी गांववासियों के समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि यदि उन्हें मौका मिला, तो वे गांव के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे।