गाजियाबाद में शराब ठेके और ग्रीन बेल्ट अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, भारी विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार को गौर ग्रीन विस्ता, V3S, और पत्रकार विहार के सैकड़ों निवासियों ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध अतिक्रमण और शराब के ठेके के खिलाफ सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दयानंद चौक पर सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और लंबा जाम लग गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट की न तो सफाई होती है और न ही रखरखाव, जबकि शराब ठेके के कारण क्षेत्र में गंदगी, बदबू, और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ठेके के पास खुलेआम शराब पी जा रही है और अवैध कैंटीन चल रही है, जिससे परिवारों, खासकर महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय समुदाय ने मांग की है कि शराब का ठेका तत्काल हटाया जाए और ग्रीन बेल्ट पर हुए अवैध कब्जे को समाप्त किया जाए। विरोध के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की और उसका रास्ता अवरुद्ध कर दिया। अतिक्रमणकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं देते, वे सड़क से नहीं हटेंगे। पुलिस और प्रशासन हालात को काबू में करने की कोशिश में जुटे हैं, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।