लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, डिंपल यादव सहित 151 यात्री बचाए गए

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत लगभग 151 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ तो चुकी थी, लेकिन विमान उड़ नहीं पाया। इसका कारण था कि उसे आवश्यक प्रेशर और थ्रस्ट नहीं मिला, जिसकी वजह से टेक ऑफ असफल रहा।
हालांकि, पायलट की सूझबूझ और तत्परता ने इस भयानक हादसे को रोक दिया। उन्होंने रनवे के अंतिम छोर से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया, जिससे यात्रियों की जान बच गई। इस घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।
इस विमान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं। विमान की तकनीकी खराबी के कारण ही टेक ऑफ में देरी हुई, जिसके चलते पायलट ने समय रहते निर्णय लेकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की है और इसका कारण फिलहाल तकनीकी बताया गया है।
यह घटना लखनऊ एयरपोर्ट के लिए एक चेतावनी भी है कि तकनीकी जांच और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करना आवश्यक है। पायलट की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया, वरना बड़ी संख्या में नुकसान हो सकता था। यात्रियों में घबराहट थी, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। योग्यता और सतर्कता से इस तंग स्थिति से निकला जा सका।