संभल पुलिस का बड़ा ऐक्शन प्लान, फर्जी शिकायतकर्ताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

Sambhal News: संभल जिले में पुलिस प्रशासन को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। यहां अधिकांश फर्जी शिकायतें भूमि विवादों से संबंधित पाई गईं, जो या तो पहले से न्यायालय में विचाराधीन हैं या जिनका निस्तारण पहले ही किया जा चुका है। इसके बावजूद कुछ लोग बार-बार इन्हीं मामलों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराते हैं। नतीजा यह हुआ कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर असर पड़ रहा है और वास्तविक मामलों की जांच में देरी हो रही है।
एसपी ने अधिकारियों संग की अहम बैठक
फर्जी शिकायतकर्ताओं पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि जांच के दौरान शिकायतें फर्जी पाई गईं तो शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे न केवल पुलिस का कीमती समय बचेगा बल्कि असल पीड़ितों की शिकायतों का समय पर निस्तारण भी संभव हो सकेगा।
लगातार टॉप रैंकिंग में संभल पुलिस
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पिछले कई महीनों से संभल पुलिस लगातार सीएम डैशबोर्ड में टॉप-10 में बनी हुई है और आईजीआरएस पोर्टल पर भी 24वीं रैंक पर कायम है। शिकायत निस्तारण को लेकर जनता से मिलने वाला फीडबैक भी संतोषजनक है।
एक ही व्यक्ति ने 66 बार की शिकायत
एसपी ने खुलासा किया कि एक ही व्यक्ति द्वारा 66 बार शिकायतें दर्ज कराने का मामला सामने आया है। पुलिस अब ऐसे मामलों की गहन जांच करेगी कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है—क्या यह सिर्फ पुलिस का समय बर्बाद करने की कोशिश है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।