मेरठ में पिस्टल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण बरामद

मेरठ। मेरठ में स्वाट टीम और थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से दो युवकों को पिस्टल फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया है। युवकों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर निर्मित व दो पिस्टल (अधबने) एवं अन्य अवैध पिस्टल बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए हैं।
आज एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर एसपी सिटी व सीओ ब्रह्मपुरी के निर्देशन में स्वाट टीम व थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने नावेद पुत्र इरशाद व मौहम्मद जुबैर पुत्र मंजूर अहमद को मय बरामद असलहा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार युवकों से बरामदगी व असलहा फैक्ट्री व बरामद उपकरण के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो युवक नावेद द्वारा बताया गया कि पिस्टल बनाने का सामान परवेज उर्फ फर्रो पुत्र खलील अहमद निवासी मौहल्ला वायसराय बहलीम थाना कोतवाली जनपद मेरठ तथा शादाब पुत्र हाजी जुल्फेकार निवासी डी-ब्लाक खुशहाल नगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ लाकर देते हैं।
हम दोनों मिलकर पिस्टल यहीं पर बनाते है और फिर परवेज उर्फ फर्रो तथा शादाब यहाँ से हम लोगो से तैयार पिस्टल ले जाते है और बाहर लोगों को बेचते है जिससे हम चारों मिलकर पैसा कमाते है और पैसों को हम चारों आपस में बाँट लेते हैं। अब तक हम लोग काफी पिस्टलें बेच चुके है हम दोनों मिलकर एक दिन में एक पिस्टल तैयार कर देते हैं और हम लोग पिछले 20-25 दिन से यहीं पर पिस्टल बनाने का काम कर रहे हैं।