मेरठ के फलावदा में मजार पर तोड़फोड़ से फैला तनाव, पुलिस सतर्क, जांच के लिए गठित हुई टीमें

मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र में जुड्डी बब्बल शाह की मजार और उनके अनुयायियों की मजार पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हरकत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और माहौल खराब करने के इरादे से की गई है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फलावदा थाने में लिखित तहरीर भी दी है। लोगों का आरोप है कि समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। वहीं, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने इस तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
उन्होंने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली हैं और प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस जांच में सहयोग करने की अपील की है।