मेरठ। एसएसपी विपिन ताडा ने मुंडाली थाना प्रभारी दिव्य प्रताप सिंह और दरोगा रोहित बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न करने और पुलिस द्वारा पीड़िता को परेशान करने के आरोपों के बाद की गई है।
जानकारी के अनुसार, मुंडाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला लंबे समय से दुष्कर्म के मामले में न्याय की मांग कर रही थी। उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। यहां तक कि एसएसपी के निर्देश के बावजूद थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया और बाद में उसे लगातार परेशान किया जाने लगा। जब महिला ने दोबारा एसएसपी से संपर्क किया और थाना प्रभारी व दरोगा के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की, तो एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि महिला सुरक्षा और न्याय में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।