सहारनपुर में मेला गुघाल में ‘एक शाम संविधान निर्माता के नाम’ कार्यक्रम आयोजित, डॉ. अम्बेडकर को गीतों से किया याद

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा श्री जाहरवीर गोगा महाराज की स्मृति में चल रहे मेला गुघाल में आयोजित ‘एक शाम संविधान निर्माता के नाम’ गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से डॉ.अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विशेष जानकारी दी।
सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ में महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, व देवेंद्र निम, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, डॉ. सुभाष सहगल व समाजसेवी योगेश दहिया, उपसभापति मयंक गर्ग आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित और रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिंतक व समाजसेवी शमशेर सिंह, भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह व केडी गौतम ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर केवल दलित समाज के ही नहीं सभी वर्गाे के थे। उन्होंने सभी वर्गाे के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने महिला समाज के उत्थान के लिए बढ़-चढ़कर काम किया। इससे पूर्व वार्ड 09 के पार्षद, कार्यक्रम संयोजक मोहर सिंह, सहसंयोजक प्रधान जयराम गौतम, अरुण कुमार व राजेंद्र कुमार ने पटके पहनाकर व पगड़ी पहनाकर तथा गुलदस्ते भंेटकर अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
हरियाणा से आये गायक मंजीत मेहरा व गायिका सविता अम्बेडकर ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित गीतों से बार-बार वाहवाही बंटोरी। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह के जन्म दिन पर महापौर डॉ. अजय कुमार व विधायक देवेंद्र निम सहित अनेक गणमान्य लोगों ने केक काटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त ऋषिपाल सिंह, अजबसिंह, चौ. बुद्धप्रकाश, डॉ.किरण पाल, दीपक बर्मन, मंजीत सिंह, शुभम मेहरा, चंद्रपाल मौर्य, दिनेश वालियान, दीपक कपिल, गुरु संदीप दास खत्री, सुखबीर व भाजपा महिला मोर्चा की दुर्गा सागर के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद गण मौजूद रहे। संचालन धर्मपाल ने किया।