यूपी में अफसरशाही से परेशान युवक ने सीएम आवास के बाहर खाया ज़हर, हुई मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब बुलंदशहर जिले के तातारपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अजय कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास लामार्ट चौराहे पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सुबह करीब 9:30 बजे सूचना मिली थी कि लामार्ट चौराहे पर एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे उल्टियां हो रही थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अजय कुमार को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया है। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि अजय कुमार बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई एक एफआईआर से परेशान थे। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय कुमार अधिकारियों के उत्पीड़न से मानसिक रूप से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।