नोएडा। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले तीन शातिर वाहन चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 10 मोटरसाइकिलें और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर सफलता मिली है।
सेक्टर-62 एनआईबी चौकी क्षेत्र से पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी की कई वारदातों को कबूला और उनके एक अन्य साथी की भी पहचान बताई, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
तीनों की निशानदेही पर जयपुरिया चौराहे के पास पार्क से आठ अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस प्रकार कुल 10 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। इनमें से एक बाइक पर थाना सेक्टर-58 में और दो पर दिल्ली में केस दर्ज हैं।
डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी एक संगठित वाहन चोरी गिरोह का हिस्सा हैं, जो नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से मोटरसाइकिल चुराते और उनके पुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ियों को बेचते थे। पुलिस इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास और उनके अन्य साथियों के बारे में जांच कर रही है।