मेरठ में 18 वर्षीय युवक की हत्या: शव बोरे में भरकर तालाब में फेंका, युवती समेत तीन को उम्रकैद

मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक अभिषेक की निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास और दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत की गई, जिसमें थाना मवाना पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी महत्वपूर्ण रही।
मामले के अनुसार, ग्राम अटौरा निवासी अनुज कुमार, ओमकार (दोनों पुत्र महिपाल) और अदिति (पुत्री अनुज कुमार) ने मिलकर अभिषेक (पुत्र राजकुमार) की हत्या कर शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया था। हत्या के पीछे शव को छिपाने की मंशा थी।
राजकुमार ने मवाना थाने में घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस और अभियोजन विभाग ने समयबद्ध और सशक्त पैरवी करते हुए सभी साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत किए। परिणामस्वरूप, एडीजे-12 मेरठ की अदालत ने तीनों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।