मेरठ में क्रिकेटर से बना शातिर टप्पेबाज, झूठे आरोपों से डराकर करता था लूटपाट, गिरफ्तार

मेरठ। एक promising क्रिकेट करियर से शुरुआत करने वाला युवक कर्ज में डूबने के बाद अपराध की दुनिया में उतर गया। थाना टीपीनगर पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर टप्पेबाज चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जो लोगों को बहन या महिला रिश्तेदार से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर डराता और कीमती सामान लूट लेता था। आरोपी के पास से चोरी किया गया सोने का कड़ा, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपी इम्तियाज, पुत्र लियाकत अली, निवासी ग्राम पाली, थाना बागपत कोतवाली (जिला बागपत), से पूछताछ में सामने आया कि वह वर्ष 2014 में अंडर-19 क्रिकेट टीम (कानपुर) में चयनित हुआ था, लेकिन चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गया। इसके बाद उसने प्रधानी का चुनाव लड़ा, जिसमें उसे भारी कर्ज उठाना पड़ा। कर्ज चुकाने के लिए उसने धोखाधड़ी और टप्पेबाजी का रास्ता अपनाया।
इम्तियाज पहले भी इसी तरह की कई वारदातों में जेल जा चुका है। वह लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देता और उनका कीमती सामान हड़प लेता था।