लखनऊ मेयर सुषमा खंडेलवाल का फूटा दर्द: अफसर काम नहीं करते, अब मुख्यमंत्री से करूंगी शिकायत'

लखनऊ। लखनऊ की मेयर सुषमा खंडेलवाल का दर्द सामने आया है। मेयर साहिबा ने खुलकर कहा है कि नगर निगम के अधिकारी नदारद हैं, अफसर काम नहीं करते हैं और वह अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगी। उनका बयान सोशल मीडिया और शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें योगी सरकार में अधिकारी और जनप्रतिनिधि आमने-सामने हैं। हर कोई, विधायक हो, सांसद हो या मंत्री—जब परेशानी आती है, तो ""योगी से शिकायत करूंगा!"" बोलकर अपना दर्द जताना शुरू कर देता है।
सवाल यह है कि क्यों हर नेता अपने-अपने दर्द के स्कूटर में ""योगी से शिकायत करूंगा"" वाला इंजन ऑयल डाल देता है?
क्या ये केवल दर्द को लगातार दिखाने की कोशिश है? क्या ये यह मैसेज देने की चालाकी है कि वह योगी सरकार का विरोध नहीं कर रहे?
सच्चाई तो सब जानते हैं—निरंकुश नौकरशाही की इस ""गंगा"" का असली ""हिमालय"" कहां है, और बेलगाम अफसरशाही के इस फसल पर ""अभयदान"" की यूरिया कौन डाल रहा है!
फिर सवाल उठता है, अगर बोलना ही है तो नाम लेकर बोलिए! माने, अगर आप गाएंगे नवाब वाजिद अली शाह की ठुमरी, तो बात पानीपत के युद्ध की कैसे होगी?