वाराणसी में डाफी टोल प्लाजा के पास मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार देर रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान लंका थाना पुलिस ने डाफी टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
इसी दौरान लंका पुलिस को खबर मिली कि एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से डाफी टोल प्लाजा क्षेत्र से गुजरने वाला है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक बिना नंबर की बाइक वहां से गुजरी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया।
लेकिन बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर के नीचे घुटने पर लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। मौके पर ही पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बिहार के भभुआ निवासी जयकांत के रूप में हुई है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पूछताछ में जयकांत ने वाराणसी शहर में कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की आशंका वाली बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। डीसीपी क्राइम के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से जयकांत की पहचान के बाद उस पर इनाम घोषित किया गया था। वर्तमान में वह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है और पुलिस की निगरानी में है। पुलिस अब बदमाश के आपराधिक नेटवर्क और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।