कानपुर में BJP विधायक महेश त्रिवेदी का बड़ा खुलासा, विधायक निधि पर मिलता है कमीशन

कानपुर। कानपुर की सियासत में इस समय बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी का बयान सुर्खियों में है। महेश त्रिवेदी ने एक सार्वजनिक मंच से ऐसा खुलासा किया है जिसने कार्यकर्ताओं और जनता दोनों को हैरान कर दिया।
विधायक ने साफ कहा कि उन्हें वेतन तो मिल ही रहा है, इसके साथ ही विधायक निधि से 10 प्रतिशत कमीशन भी उन्हें दिया जा रहा है। उन्होंने खुले मंच पर कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि “हमको तो सबकुछ मिल रहा है, पर तुम्हें ज़मीनी स्तर पर क्या हासिल हो रहा है?”
इस बयान के बाद महेश त्रिवेदी के इस बेबाक खुलासे पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है। विपक्ष ने इस बयान को भ्रष्टाचार की सीधी स्वीकारोक्ति बताया है, वहीं आम कार्यकर्ताओं के बीच भी इस बात को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। यह बयान बीजेपी की भीतरखानी का खुला इशारा माना जा रहा है, जिसमें विधायक स्वयं मंच से कमीशनखोरी की बात सार्वजनिक कर रहे हैं।