सहारनपुर में शिक्षक संघ का धरना, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि 14 जून 2019 को इण्टर एक्ट में ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए किए गए संशोधन के उपरांत शासन या विभाग द्वारा ऑफलाइन स्थानांतरण पर कोई रोक नहीं लगाई गई। संशोधन के बावजूद शासन और विभाग के अधिकारी अब तक ऑनलाइन स्थानांतरण की सुगम व पारदर्शी व्यवस्था देने में विफल रहे हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा ही ऑफलाइन स्थानांतरण की समस्त फाइलें अग्रसारित की गई हैं। 07 जून 2025 के शासनादेश में विभागीय मंत्री के अनुमोदन से आदेश निर्गत करने की व्यवस्था दी गई है।
विभाग के मंत्री तथा उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन देकर अब तक आदेश निर्गत न किए जाने से शिक्षक समाज और आम जनमानस में उनकी साख और विश्वसनीयता गिरती जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के करीबी (वी.आई.पी.) शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सीधे ऊपर से ही आदेश निर्गत किए जाने तथा सामान्य अध्यापकों के स्थानांतरण में अवरोध पैदा किए जाने से ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा मिथ्या साबित हो रहा है उन्होंने मांग की कि वर्तमान सत्र 2025-26 में निदेशालय में विचाराधीन ऑफलाइन स्थानांतरण की फाईलों पर संवेदनशील रवैया अपनाते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश निर्गत कराये जाये, 2026 से नियमित रूप से एन.ओ.सी. रहित पारदर्शी ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था करायी जाये। धरने पर कोषाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।