मेरठ की रहने वाली छात्रा स्कूल से लौट रही थी, जब जोहरा गांव के दो युवकों, विकास और विपिन, ने स्कूटी पर आकर उससे जबरन बात करने की कोशिश की। विरोध करने पर एक आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और धमकी दी कि उसके परिवार वालों को देख लेगा। यह घटना पीर के पास चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई।
पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने थाना निवाड़ी में शिकायत दर्ज की। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि 27 अगस्त से शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।