मुज़फ़्फरनगर में झूठी शिकायतों पर सख़्त कार्रवाई की मांग, बैठक में जताई चिंता

मुज़फ़्फरनगर। आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद बालियान के आवास पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) और थानों में हो रही झूठी शिकायतों की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता जताई गई।
जाट महासभा के जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों और अनैतिक कार्यों को छिपाने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।
समिति के प्रवक्ता हाजी जियाउर्रहमान ने बताया कि भट्ठा मालिकों को बार-बार झूठे आरोपों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी छवि और कार्यप्रणाली प्रभावित होती है।
प्रवीण कुच्छल ने कहा कि वर्तमान में सबसे अधिक फर्जी शिकायतें श्रमिकों द्वारा श्रम विभाग में दर्ज कराई जा रही हैं, जिससे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
चर्चा के उपरांत प्रमोद कुमार ने घोषणा की कि वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और शासन को पत्र लिखेंगे ताकि इस पर त्वरित और ठोस कदम उठाया जा सके।
इस बैठक में ब्रजवीर सिंह, हाजी जियाउर्रहमान, प्रवीण कुच्छल, अनित्य कुच्छल, आकाश राठी सोंटा, संजय पंवार, रामपाल सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।