शामली। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई और जिन बिंदुओं में कमी पाई गई, उन्हें सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने एजेंडा के अनुसार गंगा समिति के पहले बिंदु पर चर्चा करते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक में भाग नहीं लिया। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायतों से संबंधित नाले और नालियों के जल प्रवाह को कृष्णी नदी में जाने से रोकने के लिए जल निगम को निर्देशित किया गया। इसके अलावा, समस्त खंड विकास अधिकारियों को जैव विविधता पंजिका का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
वृक्षारोपण समिति के तहत ग्रीन चौपाल आयोजित करने और संबंधित कार्यवाही भेजने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। साथ ही, कार्बन क्रेडिट प्राप्त करने के लिए अधिक वृक्षारोपण करने वाले किसानों के नाम प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को भेजने के लिए कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग और सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी जगदेव सिंह, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।