शामली में साइबर ठगों ने युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 1.16 लाख रुपए, बैंक पर भी सवाल

शामली। अज्ञात साईबर ठगों ने एक युवक के खतों से ट्रांजेक्शन करते हुए करीब 1.16 लाख की ठगी कर ली। पीडित ने पुलिस को तहरीर मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला काजीवाड़ा निवासी मुनीर बेंग पुत्र खालिद बेग ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीडित के केडिट कार्ड से एक जुलाई 2025 को रात्रि करीब 10 बजे दो ट्रजक्शनो में 116300.29 रूपये काट लिये गये थे।
उसके बाद पीडित ने बैंक में प्रार्थनापत्र दिया और टोलफ्री नम्बर पर बात कर अपना खाता ब्लोक करा दिया था। उसके बाद खाते में 75 हजार रूपये रिफन्ड दिखा दिये, लेकिन बैंक ने खाते में कोई पैसा नहीं दिखाया। उसके बाद अपने खाते की स्टेटमेन्ट भी बैंक से निकलवा ली, लेकिन अब तक कोई पैसा बैंक में नहीं आया है।पीडित ने बैंक से हुई 1.16 लाख की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।