विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025: जैसमीन और मीनाक्षी बनीं वर्ल्ड चैंपियन, भारत को 4 पदक

लिवरपूल, यूके। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में विदेशी धरती पर इतिहास रचते हुए चार पदक अपने नाम किए। जैसमीन लंबोरिया (57 किग्रा) और मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) ने अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
इन जीतों के साथ जैसमीन और मीनाक्षी, एमसी मैरीकॉम, निकहत ज़रीन, सरिता देवी, नीतू गंघास, लवलीना बोरगोहेन जैसी विश्व विजेताओं की सूची में शामिल हो गईं।
कुल 4 पदक: 2 स्वर्ण (जैसमीन, मीनाक्षी), 1 रजत (नुपूर शेरोन), 1 कांस्य (पूजा रानी) यह विदेशी धरती पर भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
जेरेमेटा ने पहला राउंड 3-2 से जीता, लेकिन जैसमीन ने अगले राउंड्स में शानदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने पक्ष में किया। फाइनल स्कोर: 4-1 (30-27, 29-28, 30-27, 28-29, 29-28) जैसमीन की जीत ओलंपिक भार वर्ग में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक बन गई।
मीनाक्षी ने लंबी पहुंच और ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए अनुभवी काइजेबे को पछाड़ा। पहला राउंड गंवाने के बाद, तीसरे राउंड में उन्होंने ताबड़तोड़ मुक्के बरसाकर जीत पक्की की।
नुपूर शेरोन को फाइनल में पोलैंड की अगाता काज्मार्स्का से 2-3 से हार मिली। पूजा रानी सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी एमिली एस्क्विथ से 1-4 से हारकर कांस्य पदक तक पहुंची।