मुजफ्फरनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मैच को लेकर विवाद जारी है। विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस मैच को खेलने को लेकर हमले कर रहा है, वहीं आम जनता ने भी इस मैच में कोई खास रुचि नहीं दिखाई है। अधिकांश लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए, खासकर तब जब हाल ही में पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला किया था, जिसमें 26 भारतीयों की जान चली गई थी।
रॉयल बुलेटिन की टीम ने इस विषय पर मुजफ्फरनगर की आम जनता से बातचीत की। जनता ने अपने विचार साझा किए और भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
यह विवाद दर्शाता है कि इस समय दोनों देशों के बीच खेल को लेकर भी राजनीतिक और सामाजिक भावनाएं उग्र हैं। जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मुद्दे पर आगे क्या फैसला होगा, यह देखना बाकी है।