मन की बात में पीएम मोदी का खास तोहफ़ा, बोले – छोटे कस्बों तक चमक रही हमारी संस्कृति

नई दिल्ली। रविवार को “मन की बात” के 125वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिलचस्प और प्रेरणादायक घटनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दुनिया के हर कोने—बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक—भारत की संस्कृति की छाप देखी जा सकती है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने इटली के एक छोटे शहर Camporotondo का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ महर्षि वाल्मीकि जी की एक मूर्ति का अनावरण किया गया, जिसमें स्थानीय महापौर और क्षेत्रीय प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
इसके कारण वहां रह रहे भारतीय मूल के समुदाय में उत्साह और गौरव की भावना बनी हुई है क्योंकि वाल्मीकि जी का संदेश सभी को प्रेरित करता है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इसी महीने कनाडा के मिसिसॉगा में भगवान श्री राम की 51 फुट ऊँची मूर्ति भी स्थापित की गई, साथ ही रूस के व्लादिवोस्तोक में रामायण पर आधारित बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी और प्रतियोगिता आयोजित की गई—ये सभी घटनाएं भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच को दर्शाती हैं
मोदी ने तत्पश्चात एक पुरानी रिकॉर्डिंग भी साझा की, जिसमें “भारत के ‘लौह पुरुष’” सरदार वल्लभभाई पटेल की आवाज़ सुनाई देती है, जिसमें वह ह्यदराबाद की घटनाओं पर व्यथित नजर आते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि सितंबर माह में ह्यदराबाद लिबरेशन डे मनाया जाएगा—जिस महीने ऑपरेशन पोलो के जरिए नबाब हुसैन औलादी को हटाकर हैदराबाद को भारत में मिलाया गया था।
उन्होंने विशद भाव से याद दिलाया कि स्वतंत्रता के तुरंत बाद हैदराबाद रियासत नाजुक स्थिति में थी—निज़ाम और रज़ाकारों द्वारा उत्पीड़न जारी था, और स्वतंत्रता के प्रतीक गतिविधियों पर जुर्म करने जैसी घटनाएँ हो रही थीं। ऐसे घटकों को हटाने और वहां शांति बहाल करने में सरदार पटेल की निर्णायक भूमिका थी।