गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़: अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में गिरोह के दो शातिर बदमाश फारुख सलमानी और शाहनवाज उर्फ गोलू को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, स्वॉट टीम और थाना लिंक रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि चार पहिया वाहन चोरी करने वाला गिरोह इलाके में सक्रिय है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की दो कारें और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह मारुति कंपनी की कारों को निशाना बनाता था और उन्हें दिल्ली-एनसीआर से चुराकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बेचता था। दोनों पर दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।