गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद कुख्यात स्नैचर गैंग गिरफ्तार, बड़ी लूट की साजिश नाकाम

गाजियाबाद। शहर के बीचों-बीच रविवार सुबह एक योजनाबद्ध डकैती को अंजाम देने निकले तीन कुख्यात अपराधियों को कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। यह कार्रवाई मुखर्जी पार्क चौक के पास एक नाटकीय अंदाज़ में हुई, जिससे एक बड़ा अपराध होने से पहले ही टाल दिया गया।
इस गिरोह पर पुलिस की नजर 25 अगस्त से थी, जब धन बहादुर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि नकाबपोश बदमाश उसके मालिक के राजनगर स्थित घर में जबरन घुस आए थे। बदमाशों ने उसे पीटा और मुख्य द्वार खोलने के लिए मजबूर किया। जाते समय वे दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस लगातार संदिग्धों के पीछे लगी थी। 6 सितंबर को, जब पुलिस मुखर्जी पार्क फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध—दिनेश (32) ने देसी पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
अपराध में शामिल उसके दो साथी-जोगेंद्र उर्फ जॉली (42), निवासी अमरोहा, और अरुण कुमार (29) को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश पूर्व में भी स्नैचिंग और लूट के कई मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह एक बड़ी लूट की तैयारी में था। समय रहते कार्रवाई कर घटना को टाल दिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है।