"भारत-पाकिस्तान मैच पर राजनीति: संजय राउत ने पीएम मोदी और बीसीसीआई पर साधा निशाना"

Maharashtra News: देश में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बढ़ता विवाद
शिवसेना(UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान टी-20 मुकाबले को लेकर केंद्र सरकार और बीसीसीआई पर कड़ा निशाना साधा। राउत का कहना है कि देश की जनता इस मैच को लेकर नाराज है और इस नाराजगी से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर गए। उन्होंने इसे जनता का ध्यान भटकाने की राजनीतिक चाल करार दिया।
संजय राउत का सवाल: पाकिस्तान के साथ मैच की क्या जरूरत?
केंद्र सरकार और बीसीसीआई पर आरोप
संजय राउत ने बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मैच को आयोजित कर लोगों का ध्यान गंभीर मुद्दों से हटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर दौरा केवल इस राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया गया, न कि वहां की जनता या प्रदेश के विकास को लेकर।
भाजपा पर राउत का कटाक्ष
राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद केवल ढोंग है। उन्होंने याद दिलाया कि पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने निर्दय हत्या की, और अब वही सरकार पाकिस्तान के साथ खेल आयोजित कर रही है। उन्होंने इसे पार्टी की नैतिक असंगति बताया।
क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल महकमे पर सवाल
राउत ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को भी तंज कसते हुए कहा कि आप एक मैच नहीं खेलते तो क्या दुनिया खत्म हो जाती? उन्होंने कहा कि ICC अध्यक्ष या भारतीय खेल प्रशासन आपको इसके लिए सजा नहीं देंगे। उनका इशारा था कि खिलाड़ियों को राजनीतिक दबाव में खेलना पड़ता है, जबकि उनके व्यक्तिगत दृष्टिकोण की कोई परवाह नहीं की जाती।
अमित शाह और सरकार की नीतियों पर भी हमला
संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शाह बार-बार हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की बातें करते हैं, लेकिन अपने पुत्र और राजनीतिक निर्णयों में यही मूल्य क्यों नहीं अपनाते। राउत ने कहा कि अगर बालासाहब होते तो न केवल यह मैच नहीं होता, बल्कि बाद में जनता को भी ऐसे मामलों में ठगा नहीं जाता।