देहरादून से सहारनपुर के बीच नई रेल लाइन से घटेगा दिल्ली का सफर, दो घंटे की होगी बचत

देहरादून। दिल्ली आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। एक्सप्रेसवे के साथ अब रेलवे भी सफर को आसान बनाने जा रही है। देहरादून से सहारनपुर के बीच एक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी तेज हो गई है। यह रेल मार्ग टनल आधारित होगा, जिससे दिल्ली तक पहुंचने में करीब दो घंटे की बचत होगी।
रेलवे के मुताबिक इस रूट पर औसतन 62.05 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। ट्रेनें इस लाइन पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। इससे देहरादून से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि देहरादून-सहारनपुर रेल परियोजना राज्य के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।
हालांकि, इसी बैठक में बहुप्रतीक्षित देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना को फिलहाल हरी झंडी नहीं मिल पाई है। यह योजना लंबे समय से विचाराधीन है, लेकिन रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रही। सचिवालय में हाल ही में आयोजित बैठक में इस पर चर्चा तो हुई, पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।
देहरादून-सहारनपुर रेल परियोजना के पूरे हो जाने से न केवल पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को भी तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा। अब सबकी नजरें डीपीआर निर्माण और केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी पर टिकी हैं।