13 साल की मेहनत रंग लाई, जनता के प्यार से बना विधायक- अतुल प्रधान

मेरठ । समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने रविवार को दौराला में आयोजित ब्राह्मण समाज सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि “मैंने 13 साल तक हार नहीं मानी और लगातार जनता की सेवा करता रहा। आज विधायक बनकर जो सम्मान मिला है, वह जनता के विश्वास और प्यार का ही नतीजा है।”
कार्यक्रम की शुरुआत अतुल प्रधान और समाज के अन्य लोगों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। विधायक ने अपने भाषण में सभी जातियों के सम्मान और एकता की बात करते हुए कहा कि “हम समाज को जोड़ने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते हैं।”
बिना नाम लिए उन्होंने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान जैसे मुद्दों के बिना भाषण नहीं दे सकते। वे समाज को बांटना चाहते हैं, लेकिन हम समाज को जोड़ने में विश्वास रखते हैं।”
अतुल प्रधान ने यह भी बताया कि उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों की लूट के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, क्योंकि इलाज इतना महंगा हो गया था कि गरीब व्यक्ति उसे वहन नहीं कर सकता। उन्होंने सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने की भी मांग की।
कार्यक्रम के अंत में अतुल प्रधान ने समाज के कई वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मुन्नू प्रधान, सुनील, शौकेंद्र भारद्वाज, राहुल, अंकित, विनीत शर्मा, राजीव आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।