छतरपुर वाले गुरुजी को श्रद्धांजलि: मुरादाबाद में भजन, आरती और प्रसाद वितरण से भक्तों ने लिया धर्म लाभ

Moradabad News: मुरादाबाद में पवित्र श्राद्ध पक्ष के अवसर पर छतरपुर वाले गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के लिए भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्था के सदस्यों ने गुरुजी को याद करते हुए नमन, आरती और भोग प्रसाद अर्पित किया। पूरे कार्यक्रम में अनुयायियों ने उनकी शिक्षाओं और मार्गदर्शन का स्मरण किया और उनकी कृपा हमेशा बनी रहने की प्रार्थना की।
संकीर्तन और भजन से गूंज उठा आयोजन
भजन-प्रसाद वितरण और धर्म लाभ
कार्यक्रम में चाय और समोसा प्रसादी वितरण की सेवा भी आयोजित की गई, जो निकट बाला जी मंदिर, कोर्ट रोड पर शुरू हुई। इस सेवा में सभी अनुयायियों ने भाग लेकर न केवल धार्मिक लाभ कमाया बल्कि समाज सेवा में भी योगदान दिया।
श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण तरीके से गुरुजी को किया याद
इस आयोजन में यप परिवार की संगत में नेहा मेहरोत्रा, पूजा गोयल, पूनम भटनागर, रूपम, अपूर्वा, रिदम, भावना गुप्ता, प्रियंका, शालु और ममता सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गुरुजी की स्मृति में अपने भाव प्रकट किए और कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
आयोजकों ने सभी उपस्थितों को किया धन्यवाद
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित अनुयायियों को आभार प्रकट किया। नेहा मेहरोत्रा ने सभी की सहभागिता और सेवा के लिए धन्यवाद कहा और यह संदेश दिया कि गुरुजी का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे।